अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: शुक्रवार को हज़ारों की संख्या में कांवरिया चढ़ाएंगे गौरीशंकर मंदिर पर जल



सुजानगंज (जौनपुर) । श्री गौरीशंकर मंदिर पर शुक्रवार को भारी संख्या में कांवरिया जलार्चन करेंगे। गुरुवार शाम से ही कांवरियो का जमावड़ा हो गया है। थाना, अस्पताल, मंदिर समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर कांवरियों का जमावड़ा हो गया है। जगह जगह सुंदरकांड का पाठ जागरण आदि का आयोजन किया गया।

गुरुवार शाम को नगर पंचायत बदलापुर, राजपूत एकता मंच सुजानगंज, सबेली गांव, बरपुर मोड़ पर विभिन्न संगठनों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया है। जगह जगह कांवरियों को भोजन एवं जलपान ग्रहण कराया जा रहा है। देवेंद्र सिंह, गंगेश सिंह, धीरज गुप्ता, तरुण चौबे, अतुल तिवारी, वीरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग सेवा करने में लगे रहे।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile