सांकेतिक : फ़ोटो |
Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत जलालपुर में शुक्रवार को हुई छात्रा की अपहरण मामले में नया मोड़ आया है। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि छात्रा ने खुद ही यह कहानी बनाई थी। घटना के दिन छात्रा साइकिल से जलालपुर से चंदवक की ओर जा रही थी, जबकि उसने दावा किया था कि चार लोगों ने काले रंग की कार में उसका अपहरण किया। जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो पाया कि छात्रा ने परिजनों की डांट से बचने के लिए खुद यह कहानी रची थी। पुलिस ने चंदवक के सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई का पता लगाया और छात्रा ने सच उगल दिया। हालांकि, परिजन पुलिस के खुलासे से असंतुष्ट हैं और कहाकि छात्रा किसी दबाव में बयान बदल रही है। वही इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे में खुलासा न होने पर थाने को घेरने की चेतावनी दी थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि छात्रा परिजनों से नाराज थी और अपनी मर्जी से घर छोड़ कर गई थी। उन्होंने कहा कि इसके कई साक्ष्य बरामद हुए हैं। फिलहाल छात्रा सुरक्षित है और अपने परिजनों के साथ है।