अपने मन पसंद की खबरें खोजें

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्पेशल बैक परीक्षा की तिथि में बदलाव, 24 सितंबर को होगी परीक्षा


Jaunpur vbspu
Photo : VBSPU

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (VBSPU) से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर के महाविद्यालय में स्पेशल बैक परीक्षा की तिथि की घोषणा हो गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने यह सूचना दी है कि विश्वकर्मा पूजा के चलते 17 सितंबर को अवकाश रहेगा, जिसके कारण उस दिन की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। पहले जो परीक्षा 17 सितंबर को होनी थी, अब उसे 24 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने समस्त महाविद्यालयों को यह सूचना भेज दी हैं। नई परीक्षा तिथि घोषित की है। यह परीक्षा पहले और दूसरे पाली में आयोजित की जाएगी।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile