जौनपुर। डॉ एसपी अजय पाल शर्मा ने जनपद में तबादला एक्सप्रेस चलाया है। एसपी ने जनपद के कई थानों के आरक्षी के कार्य क्षेत्र में फेरबदल की है। एसपी अजय पाल शर्मा ने 374 से अधिक आरक्षी का एक साथ स्थानांतरण करते हुए इधर से उधर कर दिया है जो पिछले कई सालों से एक ही थाने और कोतवाली में आरक्षी तैनात थें। एक साथ इतने बड़े फेरबदल होने से जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
जौनपुर में एसपी का बड़ा एक्शन: 374 आरक्षियों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल
सितंबर 11, 2024
Also Read ...
Tags