जफराबाद (जौनपुर): मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को अचानक नेहरूनगर, सिरकोनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताई और दोनों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए।
बता दे कि सीएमओ लक्ष्मी सिंह दोपहर लगभग 12:30 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। टेस्टिंग लैब का निरीक्षण करते समय उन्होंने पाया कि लैब टेक्नीशियन प्रभात मौर्य और ब्लॉक लेखा प्रबंधक आनंद मिश्र अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे। इस पर उन्होंने केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी, डॉ. राजीव कुमार से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएमओ ने तुरंत दोनों अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सभी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ के निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र में हलचल मच गई और कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति रही।