अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: जिलाधिकारी ने मात्र 8 दिन में 24,866 आवेदनों का किया निस्तारण, वरासत प्रमाण-पत्र के लिए दी बड़ी राहत


जौनपुर न्यूज़। नवागत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही जनहित के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आय, जाति, निवास, और वरासत प्रमाण-पत्र से संबंधित लम्बित मामलों का तेजी से निस्तारण किया है। महज 8 दिनों के भीतर जिलाधिकारी ने तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय में लम्बित कुल 50,938 आवेदनों में से 24,866 आवेदनों का सफल निस्तारण करवाया। यह कार्रवाई 15 सितंबर 2024 से 23 सितंबर 2024 के बीच की गई।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह

आंकड़ों के अनुसार, आय प्रमाण-पत्र के 25,924 लम्बित मामलों में से 12,281 का निस्तारण हो चुका है। जाति प्रमाण-पत्र के 12,330 लम्बित मामलों में से 7,050 आवेदनों को निपटाया गया, जबकि निवास प्रमाण-पत्र के 12,684 मामलों में से 6,741 आवेदनों का निराकरण किया गया है। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि शेष बचे आवेदनों का भी जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।


इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने वरासत/उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र के लिए लम्बे समय से भटक रहे आवेदकों को बड़ी राहत दी है। विशेष रूप से गम्भीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के परिजनों द्वारा दी गई आर्थिक सहायता के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया गया है। इस पहल से जिले के हजारों नागरिकों को आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने में राहत मिली है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile