बृजेश कुमार पाठक वर्तमान समय में बंसराज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे हैं जो प्रिंसिपल के साथ ही उच्च कोटि के रचनाकार और शिक्षाविद भी हैं। साथ ही वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसेशन के जिला अध्यक्ष और आरकेडीएक्स प्रिंसिपल्स नेटवर्किंग कम्युनिटी के जिला अध्यक्ष भी हैं। बृजेश कुमार पाठक को अभी तक कई बार राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। बृजेश कुमार पाठक जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के बागसराय गांव के निवासी हैं। यह उपाधि प्राप्त कर उन्होंने अपने गांव के साथ साथ विद्यालय तथा जिले का नाम भी रोशन किया है। बृजेश कुमार पाठक को लगभग 200 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान प्राप्त करते ही पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई।
बृजेश कुमार पाठक को डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी, सीबीएसई डायरेक्टर डॉ विस्वतजीत शाह, नोएडा इंटरनेशनल युनिवर्सिटी के चांसलर विक्रम सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉ प्रसंजीत, पीयूष पंडित( फाउंडर एंड सीईओ आई आई यू युनिवर्सिटी), श्रद्धास्पद रामायुग पाठक, डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी, मोनिका कपूर (फाउंडर एंड सीईओ फार्मर ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीएसई), मनोज कुमार सिंह, डॉ अजय मिश्र,डॉ रुचि शर्मा, शैलेंद्र नाथ, डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ पवन त्रिवेदी (पारूल यूनिवर्सिटी बड़ोदरा गुजरात), डॉ अवनीश अस्थाना, रियाजुल हक खान फाउंडर अशियम जनकल्याण ट्रस्ट, ज्ञानचंद चित्रवंशी, जागृति चित्रवंशी तथा जिले के तथा प्रदेश स्तर के सभी प्राचार्यो, गणमान्य लोगो एवम शिक्षाविदों ने बृजेश कुमार पाठक को अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत आगे बढ़ने की बधाई दी है।