अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : बदलापुर में धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरही


Image - avpnews24

जौनपुर । बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के कुशहा द्वितीय गांव में शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण की बरही धूमधाम से मनाई गई। कुशहा द्वितीय गांव निवासी राम सागर सिंह घर स्थित शिव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव के बाद से यहां पर भगवान का संकीर्तन, मंगलगीत और सोहर आदि का कार्यक्रम लगातार चल रहा था। शुक्रवार को बरही के अवसर ओर हवन, पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राहुल सिंह, शिवांग सिंह, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile