अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: मंगेश एनकाउंटर मामले में गगन यादव पहुचे अगरौरा गाव, परिवार को दी सांत्वना, निष्पक्ष जांच की मांग



जौनपुर न्यूज़ । यूपी के सुल्तानपुर में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के मामले ने सियासत को गरमा दिया है।बताते चले कि बुधवार को, इंडियन रिफॉर्म्स आर्गनाइजेशन के संस्थापक गगन यादव अपने समर्थकों के साथ अगरौरा थाना, बक्शा, जौनपुर स्थित मृतक मंगेश यादव के घर पहुंचे। उन्होंने मंगेश के परिजनों मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

गगन यादव ने पुलिस पर शासन के इशारे पर एनकाउंटर करने का आरोप लगाते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग की। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, जगदीश यादव, ललित राम, करण बिंद, कमलेश यादव, रामपति यादव, और शेर बहादुर चौहान भी मौजूद थे।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile