Sultanpur Robbery Case : 1 लाख का इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह ढेर |
Sultanpur Robbery Case (Up News): सोमवार तड़के उन्नाव में STF और पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में भरत सोनी ज्वैलर्स के यहां पड़ी डकैती के मामले में शामिल बदमाश अनुज प्रताप सिंह मारा गया। इस मुठभेड़ के दौरान, एक अन्य आरोपी भागने में सफल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना अचलगंज क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनुज प्रताप सिंह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एनकाउंटर में मारे गए बदमाश के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था।
अनुज प्रताप सिंह अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर गांव का निवासी था। इससे पहले इसी डकैती में शामिल एक और आरोपी मंगेश यादव भी मारा जा चुका है।जिसे लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था।
गौरतलब है कि यह एनकाउंटर ऐसे समय में हुआ है जब एसटीएफ की कार्रवाई पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। साथ ही मंगेश यादव के एनकाउंटर की न्यायिक जांच भी की जा रही है।