जौनपुर समाचार : लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट अजय सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के संयोजक लायंस क्लब क्षितिज के सदस्य कौशल त्रिपाठी द्वारा अजय सिंह को सम्मान पत्र भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की गई।
बता दे कि इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट अरुण सिंह, फार्मासिस्ट आशुतोष पाठक, और सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट आर.के. सिंह भी कार्यक्रम का हिस्सा बने और अपने विचार साझा किए।