मुठभेड़ की घटना 29/30 सितंबर 2024 की रात को हुई जब खुटहन पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोका, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। खुटहन थाना प्रभारी ने तुरंत अन्य थानों को सूचना दी, जिसके बाद थाना शाहगंज और सरपतहां की पुलिस टीमें सक्रिय हो गईं।
निजमापुर के पास संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। भागते समय बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल गई और जब पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
पकड़े गए बदमाश की पहचान आसिफ पुत्र शौकत निवासी हसनाडीह (सोफीगढ़), थाना अहिरौला, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। वह थाना जीयनपुर, आजमगढ़ में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया और उसके कब्जे से एक .315 बोर का देशी तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की।
पुलिस ने नियमानुसार संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है, जबकि फरार बदमाश की तलाश जारी है।