अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर: ट्रक की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मातम, जिला अस्पताल में पैथलाजी में कार्यरत था मृतक


ट्रक की चपेट में आने से 28 वर्षीय यवक की मौत

Jaunpur News: जौनपुर जिले के मछलीशहर रोडवेज के सामने एक युवक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में युवक की मौत हो गई।

खाखोपुर टटिहरा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव 28 वर्ष पुत्र उमाशंकर यादव जिला अस्पताल जौनपुर में पैथोलॉजी विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर संविदा पद पर तैनात था। रोज की भांति बुधवार सुबह आठ बजे वह घर से बस पकड़कर कर वह मछलीशहर रोडवेज पहुंचा था। वहा से वह सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रहा था कि बगल से गुजर रही ट्रक ने उसे धक्का मार दिया। धक्के से वह सड़क पर गिर गया और उसी ट्रक के अगले टायर के नीचे दब गया। नीचे दबाने से युवक में लगभग दो हिस्सो मे बट गया। घटना के सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज कृष्णा नंद यादव ने अगल बगल के लोगो की सहायता से एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। किंतु जिला अस्पताल में पहुंचते ही ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धर्मेंद्र का विवाह लगभग छः वर्ष पूर्व हरदुआ निवासी पूजा से  हुआ था। मृतक के दो पुत्र है। एक रिसभ चार वर्ष का और बेबो दो वर्ष का है। पत्नी पूजा का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के बड़े भाई महेंद्र यादव प्राइमरी में अध्यापक है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    Advertise
    HomeTrendingVideosStoriesProfile