Jaunpur Samachar: यूपी के जौनपुर जिले के केराकत अंतर्गत सिहौली गांव निवासी शुभम यादव ने सीनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। उनकी इस सफलता पर परिवार और गांव में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
गौरतलब है कि गोरखपुर में आयोजित इस दो दिवसीय सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रदेशभर की कई प्रमुख टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डबल्स मुकाबले के फाइनल में शुभम यादव और बाल केसरी यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वियों अर्चित और शिवम को पहले राउंड में 21-14 और दूसरे राउंड में 21-12 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
शुभम की इस ऐतिहासिक जीत की खबर सुनते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई देते नजर आए। सिहौली गांव में सुबह से ही शुभम को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
अपनी जीत पर प्रसन्न शुभम यादव ने इसका श्रेय अपने परिवार और कोच को देते हुए कहा, "मेरा सपना है कि मैं अपने देश के लिए खेलूं और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतूं।"