प्राप्त जानकारी के अनुसार, डिहिया गांव निवासी राजेंद्र बिंद के घर में यह दुर्घटना हुई। राजेंद्र बिंद का खुटहन थाने के पास मिठाई की दुकान है, जिसमें मिठाई बनाने के लिए वह अपने घर में दूध उबालने के लिए एक छोटा बॉयलर इस्तेमाल करते थे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जब वह दूध उबाल रहे थे, तभी अचानक बॉयलर में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि बॉयलर का ढक्कन उड़कर उनकी पत्नी मनीता बिंद के सिर पर लगा, जिससे उनका सिर धड़ से अलग हो गया और वह मौके पर ही मारी गईं। इस हादसे में पास में बैठी सीता देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका सिर फट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। थोड़ी देर बाद पुलिस बल, दमकल की गाड़ियां और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, ग्रामीणों ने टीमों के पहुंचने से पहले ही हालात पर काबू पा लिया था। पुलिस ने मृतक मनीता बिंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल सीता देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से डिहिया गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।