जौनपुर। एसपी अजय पाल शर्मा ने मंगलवार की देर रात कई थाना प्रभारियो के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया। इसमें कइयों का रुतबा बढ़ा कई का ओहदा कम हुआ। कुछ थानेदारों का कार्य क्षेत्र में बदलाव हुआ है। तबादला होने वालों में एसपी ऑफिस में तैनात रहे सतीश सिंह केराकत का कोतवाल बनाया गया है, मनोज कुमार सिंह को सरायख्वाजा के थानेदार बने, प्रशांत पाण्डेय को संबंध पेशी सीओ बदलापुर, अमित कुमार पाण्डेय को थानाध्यक्ष नेवढ़िया, मनोज कुमार ठाकुर प्रभारी सर्विलांस सेल, रामाश्रय राय थानाध्यक्ष जलालपुर, राज नारायण चौरसिया, प्रभारी विधि प्रकोष्ठ व संजय सिंह को अपराध शाखा (विवेचना सेल) में भेजा गया है।
Jaunpur News: एसपी अजय पाल शर्मा ने किया थाना प्रभारियों का बड़ा फेरबदल, कई की जिम्मेदारी बदली
अक्टूबर 16, 2024