अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर न्यूज : एक ही नाम पर फर्जी डबल बिजली कनेक्सन से उपभोक्ता परेशान


एक ही नाम पर फर्जी डबल बिजली कनेक्सन से उपभोक्ता परेशान 

महराजगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के दर्जनो बिजली उपभोक्ता इन दिनो बहुत ही परेशान है ।लोग डर के मारे अपने मवेशी बेच कर बिल जमा कर रहे है। इस सम्बन्ध मे विभाग से बार बार लिखित शिकायत किए जाने के बाद उपभोक्ता की समस्या का निवारण नही किया जा रहा है।महराजगंज के राजाबाजार फीडर पर गद्दोपुर में फर्जी बिल से महिला श्रीमती आशा यादव परेशान है तार खम्भा नही फिर भी बिल हजारो मे आ रहा है जबकि पूर्व जेई द्वारा जांच की गयी आश्वासन मिला की जल्द ही फर्जी बिल से निजात मिल जायेगी। मजीठी निवासी  लालबहादुर यादव का बर्षो से एक ही नाम पर तीन तीन बिल विभाग द्वारा फरजी तरीके से भेजा जा रहा है लालबहादुर जिले से लेकर पावर हाऊस एसडीओ का चक्कर काटते थक हार गये।

गद्दोपुर के राजमणि गौतम हर माह बिल जमा करते है परन्तु कई माह से उनके नाम हजारो की धनराशि का बिल आ रहा है वे अपना कागज पत्र दिखाते दिखाते परेशान हो गये लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ।चरियाही के अभिषेक ने बतीया कि उनके पिता एचएल यादव के नाम करीब 10बर्ष से बिना कनेक्सन के ही हजारो का बिल भेजा जा रहा है क्षेत्र में इस तरह डबल कनेक्सन के करीब 63 उपभोक्ता की शिकायत करीब दो वर्ष से पेंडिंग में पड़ी है।

भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष से उपभोक्ताओ ने अपनी पीडा़ बताई तो किसान यूनियन समस्या की तत्काल निवारण हेतु महराजगंज के जेई आशीष यादव से एक सप्ताह में निराकरण किये जाने की चेतावनी देते हुए खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है ।इस सम्बन्ध में जेई आशीष यादव का कहना है कि अभी वे नये है जल्द ही सभी शिकायतो की जांच कर निस्तारण किया जायेगा ।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile