अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर में धूमधाम से मनाई गई शारदीय नवरात्रि की नवमी, जिलाधिकारी ने किया कन्या पूजन



जौनपुर। शारदीय नवरात्रि की नवमी का पर्व आज जिले भर में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अपने आवास पर नवमी के शुभ अवसर पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का प्रतीक मानकर नौ कन्याओं का पूजन किया और नवरात्रि की आराधना सम्पन्न की। पूजा के दौरान मंत्रोच्चार के बीच जिलाधिकारी ने नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पांव पखारकर उन्हें भोजन कराया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कन्याओं के पैर धोए, उन्हें तिलक किया और इसके उपरांत स्कूल बैग, किताबें, टिफिन समेत कई उपहार भी प्रदान किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि और आगामी दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए पर्वों को भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाने का संदेश दिया।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile