अविरल राय, जो जौनपुर जिले के पतौरा, बेलहारी के निवासी हैं, उपेन्द्र राय और संध्या राय के पुत्र हैं। उन्होंने 2024 में डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज, इटावा से बी.टेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) की पढ़ाई पूरी की। अविरल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विशेषकर अपने दादा-दादी को दिया, जिन्होंने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। उन्होंने कहा, "यह पदक सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि यह मेरे वी.सी. आनंद कुमार सिंह, डीन वेद प्रकाश उपाध्याय, और शिक्षकों समर जीत सिंह और पवन कुमार यादव के समर्थन और मार्गदर्शन का प्रतीक है।"
अविरल ने आगे कहा, "माननीय चांसलर से यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह पदक उन सभी लोगों का है जिन्होंने मेरे साथ खड़े रहकर मुझे विश्वास दिलाया, खासकर तब जब मुझे खुद पर विश्वास करने में कठिनाई हो रही थी।"
उनकी इस उपलब्धि से जौनपुर के लोगों में गर्व की लहर है और सभी ने अविरल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।