Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले के बदलापुर में 09 व 10 नवम्बर को सल्तनत बहादुर इन्टर कालेज बदलापुर में आयोजित बदलापुर महोत्सव के सफल संचालन के लिए पर्यटन निदेशालय ने पन्द्रह लाख रुपए की स्वीकृति दी है।
यह जानकारी विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने दी है। यह धनराशि जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद को मुहैया कराया जाएगा। महोत्सव में अन्य विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विकास प्रदर्शनी व मेले जैसे कृषि मेला,शिल्प मेला,खादी ग्रामोद्योग विभाग से सम्बन्धित प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाए जाने तथा उनका प्रचार प्रसार कराया जाएगा। प्रथम दिन सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में मंच पर स्थानीय कलाकारों को जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा वहीं नामचीन हस्तियों का भी जमावड़ा होगा।