अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता के बेटे ने पाकिस्तानी लड़की से रचाई शादी, ऑनलाइन हुआ निक़ाह


भाजपा नेता के बेटे ने पाकिस्तानी लड़की से रचाई शादी, ऑनलाइन हुआ निक़ाह

Jaunpur News: दो मुल्कों के बीच भले ही सरहद की लकीरें व दीवारें बन गई हो लेकिन दोनों मुल्को के लोगों के दिलों में रिश्ते लगातार मजबूत होते जा रहे हैं ऐसा ही मामला जौनपुर शहर में देखने को मिला जहाँ भाजपा नेता के बेटे की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर मे तय हुई थी लेकिन वीजा न मिलने से आखिरकार शुक्रवार की रात ऑनलाइन निकाह दोनों मुल्को के मौलाना ने कराया। बारात मे सैकड़ो लोग बाराती बन कर पहुंचे थे, वही पाकिस्तान के लाहौर शहर मे भी दुल्हन के यहाँ  लोग शादी मे इकठ्ठा हुए थे। दोनों के निकाह होने के बाद अब दुल्हन की  पाकिस्तान से वीज़ा मिलने के बाद विदाई का दूल्हे राजा को इंतजार है।
         

शहर के मखदूमशाह अढहन निवासी व भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने एक वर्ष पूर्व अपने बड़े बेटे मोहम्मद  अब्बास हैदर की शादी अपने एक रिश्तेदार जो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले थे अंदलीप ज़हरा से तय कर दी थी और शादी करने के लिए उच्चायुक्त में वीजा अप्लाई कर दिया था। जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती गई उनकी बेचैनी बढ़ती गई क्योंकि वीजा नहीं जारी हो। इस दौरान पाकिस्तान में लड़की की  माँ राना यास्मीन ज़ैदी मां तबीयत खराब हो गई वह अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी ऐसी हालत में भाजपा नेता तहसीन शाहिद ने लाहौर फोन से बातचीत  कर ऑनलाइन शादी कराने  का फैसला लिया और आखिरकार शुक्रवार की रात इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में तहसीन शाहिद अपने साथ सैकड़ो बारातियों को लेकर पहुंचे और टीवी स्क्रीन पर सभी के सामने ऑनलाइन निकाह करवा दिया। 


वही इस निकाह को करने पहुंचे शिया धर्म गुरु मौलाना महफूज़ू ल हसन खान ने निकाह पढ़ाने के बाद बताया कि निकाह के लिए इस्लाम धर्म मे लड़की की इजाज़त की ज़रूरत होती है जो मौलाना को खुद लड़की अपने मुँह से बोल कर देती है ऐसे मे यह इजाजत यदि वह ऑनलाइन मौलाना देदे to दोनों मौलाना बैठकर  निकाह करा सकते हैं। मौलाना ने कहा की दोनों मुल्कों  के राजनीतिक संबंध  ख़राब होने से काफ़ी परेशानी दोनों तरफके लोगो को उठानी पडती है ऐसे मे दोनों मुल्कों के हुक्मरान चाहे तो बातचीत से ये आग ठंडी हो सकती है हाल मी ने भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर के पाकिस्तान दौरे से लोगो की उम्मीद जगी है।

   

निकाह होने के बाद दूल्हे मोहम्मद अब्बास हैदर ने भी ने भी लड़की की विदाई जल्द हो इसके लिए वीज़ा जल्द जारी करने की अपील किया है। शादी मे जिले सम्मानित नागरिकों के साथ भाजपा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशु भी मौजूद थे सभी ने दूल्हे के पिता को शादी की मुबारकबाद पेश किया।  पाकिस्तान के तरह  पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने भी एक बार फिर  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की शुरुआत की अपील किया है उससे  उम्मीद है के दोनों मुल्को के बीच जो आग धहक रही है कुछ रही है कुछ ठंडी ज़रूर होंगी।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    Advertise
    HomeTrendingVideosStoriesProfile