अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: विधायक रमेश सिंह ने करोड़ों की लागत से बनाए जाने वाले विभिन्न मार्गों का किया शिलान्यास



खुटहन (जौनपुर)। शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के चार अलग– अलग गांवों में करोड़ों की लागत से बनाए गए सीसी रोड का विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। पंडित सभाजीत उपाध्याय ने विधिवत पूजन अर्चन कराया।


नगवां गांव में 29.89 लाख लागत से प्राथमिक विद्यालय से चौबाहे बाबा तक 550 मीटर,कानामऊ गांव में 19.30 लाख लागत, शेरपुर गांव में 25.12 लाख लागत तथा रुस्तमपुर गांव में 20.12 लाख की लागत से बनाए जाने वाले सीसी रोड का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जाति, धर्म और मजहब जैसी दुर्भावनाओं से उठकर सिर्फ विकास का काम कर रही है।


गांव देहात में अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों को हर तरह से सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है। इस मौके पर बीडीओ गौरवेंद्र सिंह,प्रमोद यादव, रामकुमार उपाध्याय,सिंम्मी सिंह, स्वदेश यादव, राजेन्द्र सिंह सोनल, हिमांशु यादव, श्रीकृष्ण पाण्डेय, विनोद यादव,गौरव सिंह, बृजेश सिंह,रीगन आदि मौजूद रहे।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile