अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: सब-इंस्पेक्टर के बैंक खाते से जालसाजों ने उड़ाए लाखों रुपये, जांच में जुटी पुलिस



Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले के रामपुर थाने के एक सब-इंस्पेक्टर हाल ही में साइबर ठगी का शिकार हो गए, जालसाजों ने उनके बैंक खातों से लाखो रुपये गायब कर दिए। शिकायत दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

बता दे कि 29 सितंबर को सब-इंस्पेक्टर के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। जब उन्होंने फोन उठाकर "हैलो" कहा, तो दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस दौरान अचानक उनके मोबाइल का सिम कार्ड बंद हो गया।


सिम के बंद होने के बाद, उन्होंने एक नई सिम कार्ड लिया, लेकिन रविवार होने के कारण यह सिम कार्ड सक्रिय नहीं हो सका। सोमवार को जब उनका नया सिम चालू हुआ, तो उन्होंने देखा कि उनके मोबाइल पर बैंक से लगातार पैसे निकासी के मैसेज आ रहे हैं। पता चला कि उनके चार अलग-अलग खातों से कुल 2,73,582 रुपये निकाल लिए गए हैं। ये सभी बैंक खाते उसी मोबाइल नंबर से जुड़े हुए थे, जिस पर उन्हें अज्ञात कॉल आई थी। 


सब इंस्पेक्टर ने थाने में अपनी तहरीर में लिखा कि उनके अलग अलग बैंकों के खातों से पैसे निकाले गए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और अपने रुपए की दोबारा वापसी की मांग की है। इस मामले को देखते हुए, जांच की जिम्मेदारी मड़ियाहूं में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर राम सजन यादव को सौंपी गई है। उन्होंने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile