अपने मन पसंद की खबरें खोजें

JAUNPUR NEWS: पानी से भरी बाल्टी में गिरने से अबोध बालिका की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jaunpur News: जौनपुर जिले के खुटहन क्षेत्र अंतर्गत पिलकिछा गांव के गुप्ता बस्ती में मंगलवार की देर शाम बेड के पास रखी पानी से भरी बाल्टी में सात माह की अबोध बालिका के गिरकर डूब जाने से उसकी मौत हो गई। जीवन की आस लगाए परिजन उसे बाल्टी से निकाल आनन फानन में सीएससी ले गए। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया।

सांकेतिक फ़ोटो ( जनरेट: Avpnews24)

बताते चले कि उक्त गांव निवासी राकेश गुप्ता की 7 माह की बच्ची शाम लगभग आठ बजे बेड पर सो रही थी। उसकी मां चंदा देवी बेड के बगल किसी काम से एक बाल्टी पानी रख रसोई में खाना बनाने चली गई। कुछ देर बाद वापस आई तो देखा कि बच्ची पास में रखे पानी से भरी बाल्टी में गिरी पड़ी थी। उसका शरीर शांत पड़ा हुआ था। उपचार हेतु उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार में इस हादसे से मातम पसरा हुआ है।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +