REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
पहले ही प्रयास में साखी सिंह का राजस्थान न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर चयन |
साखी की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा
साखी सिंह का यह चयन युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है। अपने पहले ही प्रयास में सफलता पाने वाली साखी ने यह सिद्ध कर दिया कि कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। इस सफर में उनके माता-पिता का सहयोग और समर्थन हमेशा उनके साथ रहा।
डॉ. जेपी सिंह ने बेटी की सफलता पर जताई खुशी
साखी के पिता, डॉ. जेपी सिंह ने बेटी की इस कामयाबी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि साखी की यह उपलब्धि सभी युवाओं के लिए एक मिसाल है। उन्होंने अपने शुभचिंतकों और दोस्तों का आभार व्यक्त किया और कहा कि परिवार और दोस्तों के समर्थन ने साखी की इस यात्रा को संभव बनाया है।
जिले भर से मिल रही हैं बधाइयां
साखी की इस सफलता पर जिलेभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। साखी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए युवाओं को संदेश दिया कि धैर्य और संकल्प के साथ अगर सही दिशा में प्रयास किए जाएं, तो सफलता निश्चित है।