जौनपुर: जिले के बदलापुर में पुलिस ने दो लाख रुपये कीमत के पटाखों के साथ एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस त्योहार को लेकर भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान अवैध पटाखों की बिक्री करते दुकानदार को पकड़ा गया। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कस्बे की मुख्य बाजार से दो लाख रुपये से अधिक का अवैध पटाखा बरामद कर दुकानदार को हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। प्रशिक्षु आईपीएस/ सीओ आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र भारी फोर्स के साथ कस्बे में सुरक्षा की दृष्टि से चक्रमण कर रहे थे। इसी दौरान हनुमान मंदिर के समीप स्थित एक दुकान के सामने पटाखे की बिक्री की जा रही थी, जिसे देख पुलिस ने लाइसेंस मांगते हुए दुकानदार भरतलाल निगम से बीच बाजार बिक्री का कारण पूछा। जहां वह लाइसेंस नहीं दिखा सका। जब पुलिस द्वारा दुकान की तलाशी ली गई तो मौके से भारी मात्रा में लगभग 10 बोरी अवैध पटाखा बरामद हुआ। मौके से पुलिस ने भरतलाल के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी।
Jaunpur News : दो लाख का अवैध पटाखा बरामद, दुकानदार हिरासत में, पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
अक्टूबर 30, 2024