महराजगंज (जौनपुर)। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और भारत के पूर्व रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर सराय पड़ी के सह सेक्टर प्रभारी समाजवादी लोहिया वाहिनी पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष अतुल यादव के आवास पर समाजवादी कार्यकताओं द्वारा धरतीपुत्र मुलायम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव की आज दूसरी पुण्यतिथि है और हम लोग इस अवसर पर पुष्प अर्पित कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए है ।नेता जी हमेशा किसान और बेरोजगारों के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहे। इस अवसर पर युवजन सभा के ब्लॉक अध्यक्ष कलराज यादव, आशीष पाल, लालू राम, बीडीसी तुलसीराम, भोलानाथ, शंभूनाथ यादव सहित समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Jaunpur News: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि
अक्टूबर 11, 2024
Also Read ...
Tags