जौनपुर समाचार: यूपी के जनपद जौनपुर के सुदूर गांव कठवतीया से निकलकर वत्सला पांडेय ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकता है। वत्सला अब दुनिया के प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से एलएलएम (LLM) और एमसीएल (MCL) की उपाधि प्राप्त करेंगी। इस उपलब्धि के लिए उन्हें 23 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिली है।
बताते चले कि वत्सला की प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी से हुई। उन्होंने पुणे स्थित सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हासिल की। अपने करियर के दौरान उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट में भी अपनी सेवाएं दी हैं। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन और चयन से गांव कठवतीया और पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है। वत्सला पांडेय, कठवतीया गांव के निवासी डॉ. रमाशंकर पांडेय की पौत्री हैं। उनके इस सफर ने यह साबित कर दिया है कि सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश से होने के बावजूद बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। उनके इस मुकाम तक पहुंचने से गांव की अन्य बेटियों को भी नई प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ेंगी। वत्सला की सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल बना है।