जौनपुर : कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता अरविंद यादव के भाई अमित यादव ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। अमित यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी धर्मापुर जौनपुर ने 2023 में सब जूनियर नेशनल में कुश्ती में पदक जीता उसके बाद 9 से 11 नवंबर तक आयोजित मथुरा में सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड जीता। अमित यादव के गोल्ड मेडल जीतने से जिले में खुशी की लहर छह गई। गांव वालों ने मिठाई बाटकर खुशी मनाई परिवार के लोग खुशी से झूम उठें यूपी सरकार ने अमित यादव को कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने पर यूपी पुलिस में नौकरी देकर सम्मानित किया।
जौनपुर के अमित यादव ने कुश्ती में गोल्ड जीतकर बढ़ाया जिले का गौरव, यूपी पुलिस में मिली नौकरी
नवंबर 16, 2024
Also Read ...
Tags