अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर की बेटी अन्वी सोनकर ने रोलर स्पोर्ट्स में जीता सिल्वर मेडल, परिवार में खुशी का माहौल #avpnews24



जौनपुर (8 Nov 2024) : यूपी के जनपद जौनपुर की प्रतिभाशाली बेटी अन्वी सोनकर ने अपनी मेहनत, लगन और कौशल के बल पर जिले का नाम एक बार फिर ऊंचा किया है। नईगंज निवासी शैलेश सोनकर की बेटी अन्वी ने उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर जिले के लिए एक नई उपलब्धि हासिल की है। अन्वी की इस सफलता से उनके परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।

अपनी इस सफलता का श्रेय अन्वी ने अपने गुरुजनों, माता-पिता और परिजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि यह तो बस शुरुआत है, आगे उन्हें गोल्ड मेडल जीतने का लक्ष्य हासिल करना है। पिता शैलेश सोनकर ने गर्व से कहा कि उनकी बेटी ने परिवार और जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने समाज के उन लोगों के लिए संदेश दिया जो बेटियों को कम आंकते हैं, कि अन्वी उनकी प्रेरणा बन सकती है।




Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile