घटना का विवरण
खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय अपनी टीम के साथ एक संदिग्ध बदमाश का पीछा कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, बदमाश लेदरही क्षेत्र से भागकर सेठुआपारा नहर की पटरी पर होते हुए बनुआडीह की ओर जा रहा था। इस बीच, खुटहन थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी गई।
पुलिस ने बनुआडीह और उसरबस्ती नहर पुल के पास घेराबंदी की। बदमाश ने अपनी मोटरसाइकिल शेरपुर की ओर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन असंतुलित होकर गिर गया। गिरने के बाद बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश गिरफ्तार
घायल बदमाश की पहचान निसार पुत्र जलालुद्दीन निवासी मारुखपुर, थाना खेतासराय के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बरामदगी और मामला दर्ज
पुलिस ने मौके से बदमाश के पास से एक तमन्चा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद की। आरोपी के खिलाफ खुटहन थाने में मामला संख्या 354/2024, धारा 109(1) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।