बता दे कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर श्री फूलचंद पांडेय और चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रवि प्रकाश के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 20-11-2024 की रात, पुलिस टीम विथर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की ओर आ रहे हैं, जो नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने सतर्कता बढ़ा दी।
रात करीब 11 बजे लिलहा मोड़ पर आजमगढ़ की ओर से आती एक मोटरसाइकिल को पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन तेज गति के कारण मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। एक आरोपी मौके से फरार हो गया, दूसरे बदमाश को पुलिस टीम ने आत्मसमर्पण करने के लिये कहा तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए बार बार कहा गया लेकिन इसी दौरान बदमाश पुनः अपना असलहा लोड करने लगा कि आत्मरक्षा में उक्त बदमाश को पकड़ने की नियत से थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर द्वारा फायर किया गया, जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लगी वह घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद उमर उर्फ उमर खान (पुत्र सुहेल अहमद, निवासी चोरसंड, थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर) बताया। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी चोरसंड ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल वह उपचाराधीन है।