अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर की बेटी वैष्णवी ने 11वीं बार नेशनल कूड़ो चैंपियन बनकर रचा इतिहास, वर्ल्ड कप की कर रही तैयारी

फ़ोटो : वैष्णवी सिंह

JAUNPUR NEWS: जौनपुर की बिटिया ने एक बार फिर से यह साबित कर दिखाया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, और अपने साहस और हुनर के बल पर देश का नाम रोशन कर सकती हैं।

जी हां, हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सुजानगंज अंतर्गत नाहरमऊ टिकरा गांव निवासी भाजपा वरिष्ठ नेता संजय सिंह की पुत्री वैष्णवी सिंह की जिन्होंने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 11वीं बार नेशनल चैम्पियन का खिताब जीतकर अपने नाम कर लिया।

बता दे कि बीते 5 नवम्बर से गुजरात राज्य के सूरत शहर में चल रही कूड़ो नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में देश भर के हजारों मार्शल आर्ट (कूड़ो) के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वैष्णवी सेकेंड डेन ब्लैक बेल्ट है। इस साल मिलाकर कुल 11 साल से नेशनल चैम्पियन पर कब्जा जमाई हुई है। 

पहले भी जीत चुकी है एशिया चैम्पियनशिप में कांस्य पदक  

बचपन से ही वैष्णवी मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रही है। अभी कुछ दिन पहले ही वैष्णवी ने एशिया चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। वैष्णवी 5 इंटरनेशनल खेल चुकी है। 

वर्ल्ड कप और एशियन चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुटी वैष्णवी

बताते चलें कि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप जो कि बुल्गारिया में होना है और एशियन चैम्पियनशिप जो जापान टोक्यो में होना है, उसकी तैयारी कर रही है। कोच मोहम्मद एजाज खान व विजय कसेरा हैं जिनसे प्रशिक्षण लगातार ले रही है।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +