अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : जौनपुर जिले में निकली खिलाड़ियों के लिए बम्पर भर्ती, 107 रिक्त पदों पर भर्ती शुरू


Image

जौनपुर । जिले में खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के 107 रिक्तों पदों को जेम पोर्टल के द्वारा सेवा प्रदाता फर्म के माध्यम से भरकर चयन संबंधी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। 

इन खेलों में होगी भर्ती:

इस प्रक्रिया के तहत एथलेटिक्स, तीरंदाजी, नेटबॉल, टेबल-टेनिस, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वुशू, तैराकी, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, हॉकी, जूडो, बॉक्सिंग, क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, स्क्वैश, शूटिंग, कुश्ती, सॉफ्ट टेनिस, कायाकिंग एंड कैनोइंग, रोइंग और कराटे खेलों में प्रशिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे।

बताए चले कि 27 खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ायी गई है। आवेदन करने के लिए रिक्तियां पोर्टल पर 26 नवंबर से प्रदर्शित हो रही है तथा पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करें, ताकि चयन प्रक्रिया के तहत फर्म द्वारा उन्हें साक्षात्कार या अन्य प्रक्रिया के लिए बुलाया जा सके।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile