अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर: व्यापारी से चार लाख की लूट, हमले में गंभीर रूप से घायल #Avp News24

image

जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में करियांव मीरगंज बाजार के रहने वाले गल्ला व्यापारी दीपक उर्फ भोलू शनिवार रात करीब सवा आठ बजे बदमाशों के हमले का शिकार हो गए। बदमाशों ने व्यापारी पर हमला करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनके पास से चार लाख रुपये लूट लिए।

मिली जानकारी के अनुसार, थोक व फुटकर परचून संचालक दीपक उर्फ भोलू निगोह कटवार की तरफ से व्यापारिक लेन-देन कर लौट रहे थे। गोपालपुर के पास अंधेरे में घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। हमलावरों ने सरिया और डंडों से उन पर बेरहमी से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान बदमाशों ने मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे चार लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।

गंभीर हालत में दीपक सड़क किनारे पड़े रहे। सूचना पर पहुची पुलिस व परीजनों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी लेकर चले गए जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि एक होंडा साइन व डिग्गी में रखा रुपया लेकर बदमाश भाग निकले, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश है।

इस मामले में मीरगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि घटना बरसठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertisement

    Advertisement
    HomeTrendingVideosStoriesProfile