जौनपुर । जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भटपुरा गांव निवासी तिलकधारी मौर्य पुत्र बैरागी मौर्य को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय में परीक्षा के लिए राज्य विश्विद्यालय इलाहाबाद (प्रयागराज) से आए हुए वरिष्ठ प्रोफेसर राज कुमार गुप्ता व शोध निर्देशक डॉङ्ग सुनील सिंह गौतम ने शोध मौखिक परीक्षा के बाद शीर्षक मगध के संदर्भ में प्राचीन भारतीय शिक्षा पर शोध उपाधि देने की प्रबल संतुष्टि दी है।
इस विशेष मौके पर महंत रामाश्रय दास महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रमेश कुमार, डॉक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव, सत्य कुंवर, सुरेन्द्र चौरसिया, प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार पाल, तथा विश्वद्यालय के प्रभारी डॉङ्ग दिलगीर हसन, प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार सरोज, जयप्रकाश यादव, संतोष पटेल, सुनीता पाल, बंदना कुशवाहा, नीरजा, रामनारायण बिंद, रामसागर रावत, जानकी मौर्य, सरजू प्रसाद, अरविंद यादव, मोनू पठान आदि ने शुभकामनाएं दिया। प्रोफेसर रमेश ने बताया कि गुप्त काल में इस विषय में उत्कृष्ट शोध है।
Jaunpur News: तिलकधारी को प्राचीन इतिहास में मिली पीएचडी की उपाधि | Avp News24
नवंबर 26, 2024
Also Read ...
Tags