जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कौशल विकास और प्रशिक्षण केंद्र को नई दिशा देने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने तात्कालिक प्रभाव से व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. श्रीवास्तव को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
यह नियुक्ति कौशल विकास केंद्र के पूर्व नोडल अधिकारी प्रो. राजकुमार के स्थान पर की गई है। शुक्रवार को डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने प्रो. राजकुमार से औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. श्रीवास्तव ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि कौशल विकास केंद्र के माध्यम से नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवाओं को नए कौशल सीखने का अवसर मिले और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हों।