जौनपुर । जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरा मुकुंद गांव में बुधवार शाम को मोन्टी कार्लो कंपनी के द्वारा विद्युत लाइन का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान एक प्राइवेट लाइनमैन ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा हुआ था। शटडाउन सही समय पर न लिए जाने और लापरवाही बरतने के कारण ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। इस हादसे में लाइनमैन अजय गौतम पुत्र महेंद्र गौतम, निवासी सिंगरामऊ गंभीर रूप से जल गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद करते हुए उसे बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
अस्पताल में इलाज जारी
बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने अजय गौतम की स्थिति को गंभीर बताया और उसे तत्काल जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसे तुरंत बीएचयू रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
तहरीर पर मुकदमा दर्ज
बता दे कि मामले की जानकारी बदलापुर की सीओ प्रतिमा वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर गुरुवार को बदलापुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।