पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांति पूर्ण ढंग से हुआ वितरण
महराजगंज (जौनपुर)। क्षेत्र में उर्वरक की भारी कमी है। किसानों को गेहूं और सरसों की बोआई के लिए इन दिनों डीएपी की जरूरत पड़ी तो समितियों से डीएपी गायब है। बुधवार को जैसे ही साधन सहकारी समिति फत्तूपुर पर डीएपी पहुंची सैकड़ों किसान पहुंच गए। भगदड़ की स्थिति देखते हुए थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय को लाते सूचित कर दो सिपाही शिवकांत दीवान व विशाल पहुंचकर किसानों को समझा बुझाकर कतारबद्ध कर किसी तरह वितरण किया गया। समिति पर तीन सौ पच्चीस को बोरी डीएपी व टीपीएस पहुंचने की जानकारी होते ही किसान पहुंच गए। समिति से एक निर्वा किसान को एक से दो बोरी डीएपी दिया जा रहा था। काफी किसानों को बिना उर्वरक के ही मायूस होकर वापस जाना पड़ा। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या की अगर सही समय पर किसानों को उर्वरक नहीं मिला तो बोआई बाधित हो सकती है। सचिव सर्वदेव दूबे ने कहा कि तीन सौ पचीस बोरी डीएपी व टीपीएस आई थी, जिसे किसानों को निर्धारित उचित दर पर दिया गया। जल्द ही और डीएपी की उपलब्धता होगी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भोला प्रसाद सेठ, मातादीन, शिव सोनी सहित किसान रहे।