अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : छठ पूजा को लेकर प्रशासन की सभी तैयारियां पूर्ण, रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था



रिपोर्ट : अभिषेक यादव (जौनपुर)

Jaunpur News (06 Nov 2024) : जौनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने घाटों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों से तैयारी के संबंध में जानकारी लेते हुए घाटों पर साफ- सफाई, सिल्ट सफाई, घाटों पर की गई व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी ली। उन्होने घाटों पर  चेंजिंग रूम बनाने, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था और बैरिकेडिंग बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों पर कूड़ेदान रखे जाने के निर्देश दिए और इसके साथ ही लोगों से कूड़ेदान का प्रयोग करने की अपील भी की। नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि कि चाईनीज मांझे के बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: महिला-पुरुष बल तैनात

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष बल तैनात किए गए है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

अचला देवी घाट मार्ग का निर्माण, जिलाधिकारी को धन्यवाद

इस दौरान छठ पूजा समिति के अध्यक्ष ने अवगत कराया कि सिपाह स्थित अचला देवी घाट का रास्ता कई वर्षो से खराब था, काफी प्रयास के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के कुशल निर्देशन में सड़क का निर्माण हो चुका है, जिससे पूजन के दौरान अब लोगों को कठिनाई नहीं होगी। उन्होने बैठक में जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक सम्पन्न

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, ईओ नगर पालिका पूजा समिति के प्रतिनिधि, चेयरमैन, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile