फ़ोटो : पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव |
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बरहता गांव निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव का बरईपार बाजार में एक दाल मील का प्लांट चलता था। दाल मील का प्लांट बंद होने के बाद पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव उसको गिरवा कर अपना पुनर्निर्माण करना चाह रहे हैं। लाल बहादुर यादव का आरोप है कि यह जमीन उन्होंने बगल के गांव के लोगों से ही खरीदी थी। और जिसका बैनामा हुआ है। बकायदा उनका कब्जा है। दाल मील गिरने के बाद नए सिरे से पुनर्निर्माण करना चाह रहे हैं जब वह 4 तारीख को निर्माण करने गए तो तेजीबाजार थाना क्षेत्र के कुछ लोग उनका निर्माण कार्य रोक दिया। मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दिया गया जिससे पूर्व विधायक लाल बहादुर ने तेजीबाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाया हैं। उन्होंने दिनांक 5.11.2024 को तेजी बाजार थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष तेजी बाजार लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जो भी दोषी है जल्द उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।