UP BOARD EXAM : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Up Board) ने वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं अगले साल 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में सैनिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
महाकुंभ और महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के कारण बोर्ड ने परीक्षाएं स्नान पर्व के बाद कराने का फैसला लिया है। बोर्ड प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम नगरी में पहुंचेंगे। ऐसे में परीक्षा और महाकुंभ के आयोजनों को अलग-अलग समय पर आयोजित करना जरूरी था।
गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों में केवल 2022 में बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में कराई गई थीं। इस बार भी परीक्षा कार्यक्रम को छात्रों और व्यवस्थाओं के लिए सहज बनाने की कोशिश की गई है।
UP Board Exam: UP बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी परीक्षाएं #avpnews24
नवंबर 18, 2024