अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर का डेहरी गांव: महाकुंभ में शिरकत करेंगे मुस्लिम समुदाय के लोग, करेंगे संगम स्नान


Dehari Village Jaunpur Photo
जौनपुर का डेहरी गांव

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर अंतर्गत केराकत क्षेत्र में स्थित डेहरी गांव एक बार फिर चर्चा में है। यहां के कई मुस्लिम परिवार अपने नाम के साथ तिवारी, शुक्ला और दुबे जैसे हिंदू सरनेम जोड़ते हैं। इनका कहना है कि उनके पूर्वज हिंदू थे, इसलिए वे इस परंपरा को जारी रखे हुए हैं। अब इस गांव के 36 मुस्लिम लोग प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में संगम स्नान की तैयारी कर रहे हैं।

डेहरी के निवासी नौशाद अहमद दुबे ने कहा कि महाकुंभ में संगम स्नान करना उनके लिए गर्व की बात है। उनका मानना है कि कुंभ भारतीय संस्कृति और सभ्यता की पहचान है। इसी तरह, अब्दुल्ला दुबे, जो विशाल भारत संस्थान से जुड़े हैं, ने बताया कि वे भी महाकुंभ में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि उदासीन अखाड़ा द्वारा डेहरी के कुछ लोगों और संस्थान के सदस्यों को कुंभ में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा।

भारतीय परंपराओं से जुड़ने की प्रेरणा

गांव के लोगों का मानना है कि महाकुंभ में शामिल होना समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देगा। इससे न केवल सकारात्मक संदेश जाएगा, बल्कि यह भारतीय परंपराओं से जुड़ने की प्रेरणा भी देगा।

शादी के कार्ड पर दुबे सरनेम ने खींचा ध्यान

डेहरी के नौशाद अहमद दुबे ने अपनी शादी के कार्ड पर अपना नाम “नौशाद अहमद दुबे” लिखकर सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज हिंदू थे और करीब सात पीढ़ी पहले लाल बहादुर दुबे नामक उनके पूर्वज ने इस्लाम धर्म अपना लिया था। इसके बाद उन्होंने अपना नाम लाल मोहम्मद रखा।

गांव के इसरार अहमद दुबे ने कहा कि हमें अपनी जड़ों से जुड़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि शेख, पठान, और सैयद जैसे टाइटल विदेशी शासकों द्वारा दिए गए थे। उनका मानना है कि अपने असली उपनाम को अपनाकर और जड़ों से जुड़कर हम देश को मजबूत बना सकते हैं और समाज में सौहार्द बढ़ा सकते हैं।

महाकुंभ में डेहरी के इन लोगों की भागीदारी न केवल परंपराओं से जुड़ने की मिसाल है, बल्कि यह भारतीय समाज में सांस्कृतिक एकता और आपसी सद्भाव का संदेश भी देती है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    Advertise
    HomeTrendingVideosStoriesProfile