जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और अंतरराज्यीय अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी, तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, सात देशी सुतली बम, एक कुल्हाड़ी और एक जंजीर बरामद की।
घटना का विवरण:
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र और स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
27 दिसंबर 2024 की रात, पुलिस को सूचना मिली कि एक संगठित गिरोह पशु चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से पिकअप गाड़ी में घूम रहा है। स्वाट टीम ने पीछा करते हुए देखा कि संदिग्ध वाहन सुजानगंज की तरफ से मुंगराबादशाहपुर की ओर आ रहा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की।
जैसे ही संदिग्ध वाहन रामपुर तिराहे पर पहुंचा, अपराधियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए बम फेंका और फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिसे तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर भेजा गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
मुठभेड़ में घायल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने मौके से पिकअप गाड़ी, तमंचा, 315 बोर के कारतूस, देशी सुतली बम, कुल्हाड़ी और जंजीर बरामद की।
अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज:
अभियुक्त के खिलाफ थाना मुंगराबादशाहपुर में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।