जौनपुर: ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। उनके निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने भी आदेश जारी किया है। क्लास 8 तक के सभी स्कूलों, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी विद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। ये स्कूल 15 जनवरी से खुलेंगे।
शीतलहर और गिरते तापमान के मद्देनज़र बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान किसी भी विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित नहीं होंगी।