अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर: नवागत एसपी डॉ. कौस्तुभ ने शीतला चौकियां धाम में किया दर्शन-पूजन


यूपी के जौनपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने सोमवार दोपहर शीतला चौकियां धाम पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए और विधिवत पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा ने उन्हें माता रानी का स्मृति चित्र भेंट कर सम्मानित किया। 

Sp Kaustubh Jaunpur

एसपी डॉ. कौस्तुभ के साथ जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने भी माता रानी के दर्शन किए। डॉ. अजय पाल शर्मा का तबादला प्रयागराज किया गया है, और उन्होंने जिले से विदा होने से पहले माता रानी का आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि डॉ. कौस्तुभ इससे पहले अंबेडकरनगर जिले में एसपी के पद पर तैनात थे।
 
दर्शन के दौरान शीतला चौकियां धाम के महंत विवेकानंद पंडा, चंद्रदेव पंडा, विकास पंडा, अरुण कुमार उर्फ टप्पू पंडा के अलावा लाइन बाजार थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह और शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी भी मौजूद रहे।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile