Photo : डॉ. कौस्तुभ |
Jaunpur News: यूपी सरकार ने रविवार को 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर जिले का नया कप्तान (पुलिस अधीक्षक) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे अंबेडकर नगर में एसपी के पद पर तैनात थे। वहीं, जबकि जौनपुर का कार्य देख रहे डॉ. अजय पाल शर्मा को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है।
डॉ. अजय पाल शर्मा का कार्यकाल
जौनपुर में करीब 22 महीने के कार्यकाल में डॉ. अजय पाल शर्मा ने पुलिस विभाग को नई दिशा दी। इनके नेतृत्व में 100 से अधिक एनकाउंटर किए गए, जिनमें 4 कुख्यात अपराधियों को मार गिराया गया। इनकी अलग कार्यशैली और कड़े कदमों के चलते जौनपुर में उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है।
डॉ. कौस्तुभ का परिचय
डॉ. कौस्तुभ बिहार के निवासी हैं और 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। पुलिस सेवा में इनकी पहली नियुक्ति वाराणसी में अंडर-ट्रेनी के रूप में हुई। इसके बाद उन्होंने नोएडा में एएसपी के पद पर कार्य किया। डॉ. कौस्तुभ ने जुलाई 2019 में गोरखपुर में एसपी सिटी के रूप में कार्यभार संभाला। करीब डेढ़ साल के कार्यकाल के बाद उन्हें संतकबीरनगर में एसपी के पद पर तैनात किया गया।