अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : जौनपुर के बेसिक शिक्षकों द्वारा बनाई गई फ़िल्म"महुआ एक योद्धा" ने चंडीगढ़ में मचाई धूम


 

Jaunpur

जौनपुर। ग्लोबल यूथ फिल्म फेस्टिवल चंडीगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के संरक्षण में सृजित फ़िल्म 'महुआ एक योद्धा' को प्रदर्शित किया गया। यह फ़िल्म बेसिक के चिंतनशील शिक्षक शिवम सिंह के सशक्त निर्देशन में बनी है जिसमें उन बच्चों की परिस्थिति को प्रदर्शित किया गया है जो किन्हीं कारणों से स्कूल नही जा पाते। इसमें आवाज़ दी है शिक्षक प्रेम चन्द्र तिवारी और छायांकन संभाला राकेश कुमार सिंह ने।

Image 2

फ़िल्म का अवॉर्ड लेने हेतु रीठी ग्रामवासी अभिभावक विकास तिवारी जनपद जौनपुर से चंडीगढ़ गए। फ़िल्म को यूट्यूब पर शिवमसरजी नामक चैनल पर रिलीस किया गया था। इसमें एक मजबूर बच्ची की समस्याओं को दिखाने का प्रयास किया गया है जो अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण एक - एक पल का सदुपयोग करती है। फ़िल्म में आम जनमानस की समस्याओं को दिखाने का प्रयास है। बेसिक शिक्षा में बच्चों के सामने आने वाली विकट स्थिति से लड़ने के रास्तों को ढूंढने का प्रयास करती फ़िल्म है महुआ एक योद्धा। इस फ़िल्म में गांव की परिस्थितियों में रह रहे अभावग्रस्त बच्चों की मजबूरियों को दर्शाया गया है। बच्चे गांवों में आज भी शहर की आरामतलब ज़िंदगी को नहीं जानते। आज भी उन्हें घासफूस के बने मड़हों, छप्परों में रहना पड़ता है। इतनी मुसीबतों के बावजूद वे शिक्षा के लिए लड़ते हैं और हर वह मुकाम हासिल करते हैं जो संसाधनयुक्त वातावरण के बच्चे आसानी से प्राप्त कर लेते हैं।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile