जौनपुर। अखिल भारतीय का महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव ने प्रदेश कार्य समिति के अनुमोदन के बाद अनुराग श्रीवास्तव को महासभा का कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश महामंत्री श्यामचंद श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद की इकाई को सशक्त बनाने के लिए युवा और ऊर्जावान नेतृत्व की आवश्यकता थी, जिसके तहत अनुराग श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि अनुराग श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव के पुत्र हैं। उनकी इस नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव, सभासद मनीष श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, इंजीनियर अमित श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, पत्रकार दीपक श्रीवास्तव, एडवोकेट रवि श्रीवास्तव, पत्रकार अंकित श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना, डीओ श्यामल कांत श्रीवास्तव सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
जौनपुर: अनुराग श्रीवास्तव बने अखिल भारतीय का महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष
दिसंबर 22, 2024