घटना का विवरणः
महाराजगंज थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान राजाबाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता व कांस्टेबल रणजीत सिंह से उनकी मुलाकात हुई। चर्चा करते हुए उ.नि. शिवप्रसाद पाण्डेय प्रभारी चौकी ABS थाना महाराजगंज को मय हमराह हे.का. रामानन्द के तलब कर सघन चेकिंग किया रहा था।
रात करीब 01:40 बजे पुलिस टीम भोगीपुर कठार पुलिया के पास पहुंची, तभी प्रतापगढ़ क्षेत्र की ओर से एक बिना नंबर की सफेद अपाची मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। शक के नज़रिए से पुलिस ने जब वाहन को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी।
मुठभेड़ और गिरफ्तारीः
आत्मरक्षा में थानाध्यक्ष ने सरकारी पिस्टल से फायर किया, जिससे एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह पुलिया से पहले गिर पड़ा। घायल बदमाश की पहचान शब्बीर (उम्र 45 वर्ष) पुत्र सत्तार निवासी मुरादपुर कोटिला, थाना बदलापुर, जौनपुर के रूप में हुई।
भागे हुए बदमाश का नाम असीन पुत्र साविर खान, निवासी मुरादपुर कोटिला बताया गया है। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया।
घायल बदमाश को गिरफ्तार कर महाराजगंज के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।